क्षमा प्रार्थना


                         क्षमा प्रार्थना क्यों  ?                 
आप हरदिन पूजापाठ के बाद इस क्षमा प्रार्थना को नित्य करे अद्भुत लाभ होगा l जाने अन्जानेमे हमसे अनेक गलतियाँ , अपराध होते  रहते  है l हमलोग उसकी तरह ध्यान नहीं देते है l  जब गलतियोंका , अपराधोंका  पहाड़ बन जाता है तब उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते है l इसलिए सच्चे हृदय से अपनी गतियोंके लिए, अपराधोंके के लिए  सर्वव्यापी भगवानसे  क्षमा याचना करनी चाहिए l  अपनी गलतिओंके लिए , अपने किये अपराधोंके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए l 

क्षमा प्रार्थना 

हे सर्वव्यापी  भगवान मेरेव्दारा  जाने अनजाने में जो- जो अपराध हुए है उन सभी अपराधोंके लिए मैं सच्चे मनसे आपके  चरणोंमें क्षमा मांगता हूँ आप मुझे क्षमा करे l मुझ पर हमेशा प्रसन्न रहिये l 

मेरेव्दारा इस जन्म में या पूर्व जन्म में जाने अनजानेमे दैवीय शक्तिओंका , गुरू , आचार्य  , सिद्ध महापुरुषोंका तथा पितरोंका अनादर हुवा हो ,उन सभी की मैं सच्चे हृदय से क्षमा मांगता हूँ l आप सभी  मुझे क्षमा करे l आप सभी मुझ पर हमेशा प्रसन्न रहिये l

 मेरेव्दारा इस जन्म में या पूर्व जन्म में जाने अनजानेमे जिन - जिन  जीवोंको  दुःख , पीड़ा पहुँची  हो ,कष्ट दिया हो ,उन सभी  जीवों की मैं सच्चे हृदय से क्षमा मांगता हूँ l आप सभी  मुझे क्षमा करे l आप सभी मुझ पर हमेशा प्रसन्न रहिये l 

इस जन्म में या पूर्व जन्म में जाने अनजानेमे जिन - जिन  जीवोंने मुझे  दुःख , पीड़ा दी  हो ,कष्ट दिया हो , उन सभी को  मैं सच्चे हृदय से क्षमा करता  हूँ l आप सब मुझपर  सदा प्रसन्न रहिये l 

मैं सबको  क्षमा करता हूँ l 
मैं मुझको क्षमा करता हूँ l 
मैं सभीसे बहुत प्रेम करता हूँ l 
मैं मुझसे बहुत प्रेम करता हूँ l 
हे अन्तर्यामी प्रभु मैं आपसे भी बहुत प्रेम करता हूँ l 

ॐ अनन्ताय नमः  l ॐ सश्चिदानन्दाय नमः l 

                           ************************************