सर्वमंगल प्रार्थना
हे परम दयालु , परम कृपालु प्रभु !सबका मंगल -सबका कल्याण करो।
हे परमेश्वर ! आप प्राणिमात्र पर करुणा कृपा करो।
सबकी उन्नति हो , सबका विकास हो ,
सब सुखी हो , सबको निरामय जीवन प्राप्त हो ऐसा वरदान सबको दीजिये।
हे अनंत। आप सब की नित्य रक्षा कीजिये।
सबको आपके कृपा के पात्र बनाओ।
सबके दिल में प्रेम , करुणा और सद्भावना विकसित करो।
ॐ शांति ! शांति !!शांति !!!